समग्र समाचार सेवा
पीलीभीत, 19 फरवरी। तीसरे और चौथे चरण की वोटिंग से पहले पीलीभीत पहुंचे सपा प्रमुख ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंच पर पहुंचते ही कहा, पहले और दूसरे चरण में हम सीटों का शतक लगा चुके हैं। तीसरे और चौथे चरण में भी इसे दोहराएंगे और सौ सीटें लेंगे। चौथे चरण तक बहुमत मिल जाएगा।
योगी पर कसा तंज
अखिलेश ने इस दौरान सीएम योगी पर काका तंज कसा। वापस हुए तीन कृषि कानून को अखिलेश यादव ने काका बताया। पीलीभीत में अपने 45 मिनट के संबोधन में अखिलेश ने कहा कि काका गए तो अब बाबा भी जाएंगे। नौजवान और किसान इस बार भाजपा की भाप निकाल देंगे।
यह चुनाव सूबे का भविष्य तय करेगा
उत्तर प्रदेश का यह चुनाव सूबे का भविष्य तय करेगा। भाजपा की रीतियों और नीतियों पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसे। ड्रमंड कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने अपने घोषणा पत्र पर भी विचार रखे। साथ ही जिले में चारों सीटों को जिताने का आवाहन जनता जर्नादन से किया। अपने भाषण के आखिर में अखिलेश यादव ने सदर सीट के प्रत्याशी डा.शैलेंद्र सिंह गंगवार, बीसलपुर में दिव्या गंगवार समेत बरखेडा के हेमराज वर्मा व पूरनपुर से प्रत्याशी आरती के लिए वोट भी मांगे। इसके बाद वह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए।
Comments are closed.