“अब चतुराई से प्रहार का समय है” – अमेरिका से बोले शशि थरूर, आतंकवाद पर भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया की तारीफ

समग्र समाचार सेवा,

नई दिल्ली, 25 मई: पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर ने अमेरिका में वैश्विक मंच से पाकिस्तान को बेनकाब किया है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया को न्यायसंगत और आवश्यक बताया।

भारत की कार्रवाई पर विपक्ष से समर्थन

शशि थरूर ने कहा कि वे भले ही विपक्ष के नेता हैं, लेकिन इस मुद्दे पर उन्होंने सरकार के कदमों का समर्थन किया। उन्होंने कहा,

“मैं सरकार में नहीं हूं, मैं विपक्ष में हूं, लेकिन मैंने एक प्रमुख अखबार में लेख लिखकर कहा था कि अब भारत को कठोर और चतुराई से प्रहार करना चाहिए – और मुझे यह देखकर खुशी है कि भारत ने ठीक वैसा ही किया।”

पहलगाम हमले के पीछे की मंशा को बताया खतरनाक

थरूर ने स्पष्ट किया कि पहलगाम हमले का उद्देश्य भारत को धार्मिक आधार पर बांटना था, लेकिन हुआ इसका उल्टा। उन्होंने कहा,

“हमने धार्मिक और अन्य मतभेदों से ऊपर उठकर असाधारण एकजुटता देखी। यह हमला भारत को तोड़ने के लिए था, लेकिन उसने देश को और जोड़ दिया।”

ऑपरेशन सिंदूर: सटीकता और संतुलित प्रतिशोध

ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर ने कहा कि भारत ने लश्कर-ए-तैयबा (मुरीदके) और जैश-ए-मोहम्मद (बहावलपुर) जैसे संगठनों के 9 ठिकानों पर सटीक हमले किए। उन्होंने इसे “गणनात्मक प्रतिशोध” बताया और स्पष्ट किया कि

“यह कोई युद्ध की शुरुआत नहीं है, बल्कि आतंकवादियों को चेतावनी देने वाली कार्रवाई है। भारत ने यह दिखाया कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

पाकिस्तान में खलबली, बढ़ाया डिफेंस बजट

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में भय और दबाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि IMF से लोन मिलते ही पाकिस्तान ने रक्षा बजट में बढ़ोतरी कर दी है। पाकिस्तान ने बयान में कहा,

“हमारा पड़ोसी देश बहुत खतरनाक हो गया है, हमें अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने होंगे।”

Comments are closed.