अब मात्र एक डोज में कॉकटेल करेगा कोरोना का खात्मा, आज से दिल्ली में शुरू हुआ ईलाज

समग्र समाचार सेवा
​​​​​नई दिल्ली, 27मई। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे देश को अब कोरोना की दवा मिल चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि आज से राजधानी दिल्ली में इसका इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है। इसकी शुरूआत आज ओखला के फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल में होगी। हरियाणा के 84 साल के मोहब्बत सिंह कोरोना के वो पहले मरीज हैं, जिन्हें यह दवा दी गई है।

रॉश इंडिया और सिपला की तरफ से सोमवार को लॉन्च की गई इस दवा की कीमत 59 हजार 750 रुपये प्रति डोज होगी. इस दवा के एक पैक में दो डोज दवा होगी जिसकी कीमत 1 लाख 19 हजार 500 रुपये होगी. हर पैक में दो मरीजों का इलाज किया जा सकता है

बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब कोरोना संक्रमित हुए थे तब उनके इलाज में भी मोनोक्लोनल एंटीबाडी काकटेल का इस्तेमाल किया गया था। एक सप्ताह के भीतर वह काम पर वापस आ गए थे।
एंटीबाडी मोनोक्लोनल कोरोना के स्पाइक प्रोटीन पर हमला करके वायरस को न्यूट्रलाइज कर सकती है। यह एंटीबॉडी कासिरिविमैब और इमडेविमैब का कॉकटेल (संयुक्त मिश्रण) है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने हाल ही में अमेरिकी कंपनी द्वारा विकसित खास तरह के मोनोक्लोनल एंटीबाडी के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी है। इस दवा का निर्माण फार्मा कंपनी रॉश और सिपला ने किया है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने हाल ही में एंटीबॉडी कॉकटेल को इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन यानि EUL दिया है।

यह दवा इंजेक्शन के रूप में इस्तेमाल होती है। इसे सिर्फ हल्के या बहुत कम गंभीर मरीजों को ही दिया जाता है। हालांकि खास बात यह है कि देश में हल्के संक्रमण वाले मरीजों को घर पर ही रह कर ईलाज करने की सलाह दी गई है और ऐसे समय में दवा को सही मरीज तक पहुचाना भी बहुत बड़ी चुनौति है।

Comments are closed.