समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29दिसंबर। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने कुछ छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसमें सबसे लोकप्रिय सुकन्या समृधि योजना भी शामिल है. सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज दरों में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर 8% से बढ़कर 8.20% की गई है. वहीं, 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर भी अब ज्यादा मुनाफा मिलेगा. 3 साल के टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अब तीन साल की टर्म डिपॉजिट पर 7.10% ब्याज मिलेगा. नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी.
हर तिमाही संशोधित होती हैं ब्याज दरें
सरकार छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों को हर तिमाही में संशोधित करती है.
Comments are closed.