अब कुंभ को COVID19 के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अप्रैल।

हरिद्वार में चल रहे कुंभ में हजारों साधुओं-संतों और श्रद्धालुओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब देश के सरकार की आंख खुली है और उन्होंने कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को कुंभ को लेकर संतों से अपील की है कि अब कुंभ को COVID19 के संकट को देखते हुए प्रतीकात्मक ही रखा जाए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर सभी संतों का हाल जाना है और उन्‍होंने संतों से प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को COVID19 के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए।

वहीं, जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा है माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! उन्‍होंन कहा कि जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं और नियमों का निर्वहन करें।
बता दें कि हरिद्वार जिले में बीते दिनों के रिपोर्ट के मुताबिक कुल 629 लोगों संक्रमित मिले हैं, जिनमें 153 श्रद्धालु शामिल हैं। ये श्रद्धालु राज्यसीमा और मेला क्षेत्र में कोविड जांच के दौरान संक्रमित पाए गए। इसके अलावा मात्र हरिद्वार जिले में कुंभ के दौरान करीब  2483 संक्रमित मिले। अखाड़ों में भी संक्रमित संतों का आंकड़ा 49 पहुंच गया है। हरिद्वार के कुंभ मेले में मध्य प्रदेश से आए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत हो गई है।

Comments are closed.