समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7मई। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक अब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसके लिए केजरीवाल सरकार ने सरकारी और पेड क्वारंटाइन फैसिलिटी चिन्हित की हैं।
साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं उन्हें दोनों डोज के सर्टिफिकेट दिखाने पर या उनके द्वारा पिछले 72 घंटे का RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर 7 दिन का ही होम क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। अगर किसी व्यक्ति के पास होम क्वारंटाइन की सुविधा नहीं है तो वह सरकार द्वारा चिन्हित सरकारी या पेड फैसिलिटी में 7 दिन तक क्वारंटाइन रह सकते हैं।
Comments are closed.