माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए अब नहीं जाना होगा पैदल, अब दर्शनार्थियों के लिए शुरू हुई नई सुविधा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17फरवरी। माता वैष्‍णो देवी की यात्रा पर जाने वाले भक्‍तों के ल‍िए खुशखबरी है. उनके लिए नई सुविधा की व्यवस्था की जा रही है. अब कटरा से भवन तक की यात्रा को आसान बनाने के ल‍िए रोपवे सुविधा शुरू करने की तैयारी है. यह रोपवे कटरा और अर्ध कुंवारी के बीच शुरू होगा. रोपवे शुरू होने के बाद यात्र‍ियों को राहत म‍िलेगी. इससे तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा, ज‍िसका सीधा फायदा स्थानीय कारोबार‍ियों को म‍िलेगा.

1,281 मीटर लंबा रोपवे
श्री माता वैष्णा देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बारे में न‍िर्णय ल‍िया गया. कटरा से अर्ध कुंवारी के बीच शुरू होने वाले रोपवे की लंबाई 1,281 मीटर होगी.
श्राइन बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों के साथ हुई मीट‍िंग में श्रद्धालुओं की यात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए और भी कई सुव‍िधाएं शुरू करने पर सहमत‍ि बनी. भवन क्षेत्र में भीड़भाड़ से बचाव के लिए स्काईवाक पर काम किया जा रहा है.

आध्यात्मिक थीम पार्क विकसित होगा
कटरा और इसके आसपास के क्षेत्र में आध्यात्मिक थीम पार्क विकसित क‍िया जाएगा. कटरा और अर्ध कुंवारी में और स्टाफ आवास के निर्माण को भी मंजूरी दी गई.

Comments are closed.