अब कोरोना जांच के लिए नही करना होगा इंतजार, मात्र 30 मिनट में मिलेगी RT-PCR रिपोर्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6दिसंबर। देश में बढ़ते कोरोना के Omicron वेरिएंट के खतरे के बीच देशवासियों के लिए खुशखबरी है। जहां कोरोना के रिपोर्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। कभी कभी 24 घंटों से ज्यादा के समय लग जाता है कोरोना जांच की रिपोर्ट के लिए। लेकिन अब समय बचने वालें है और लोगों को कोरोना की रिपोर्ट जल्दी मिल जाने से कोरोना का खतरा भी कम होने वाला है।

एंटीजन टेस्ट में जहां फॉल्स नेगेटिव के मामले काफी ज्यादा आते हैं, वहीं RT-PCR की रिपोर्ट आने में लंबा समय लग जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. केंद्र सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि RT-PCR Test की रिपोर्ट सिर्फ 30 मिनट में आ जाएगी।

यदि सिर्फ 30 मिनट में RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट आ जाएगी तो इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई और भी आसान हो जाएगी. अब तक 24-48 घंटे में रिपोर्ट आती थी, जिसके कारण संदिग्ध संक्रमित को या तो इतने समय के लिए क्वारेंटाइन (Quarantine) करना पड़ता था, या उसे घर जाने दिया जाता था. घर जाने की स्थिति में उसके इस दौरान अन्य लोगों से मिलने की आशंका बनी रहती थी, जिससे यह खतरा रहता था कि अगर वह संक्रमित निकला तो जितने लोगों से मिला है वह भी संक्रमित हो जाते थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रविवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 35 RT-PCR टेस्टिंग मशीन लगा दी गई हैं, जो सिर्फ 30 मिनट में रिपोर्ट दे देती हैं. यह मशीन एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लगाई गई हैं. यहां खासतौर पर Omicron के एट रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों की तेजी से जांच हो पाएगी।

 

Comments are closed.