सैनेटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर लाई थी नूपुर, आर्यन खान के साथ NCB ने उसे भी लिया हिरासत में

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 5 अक्टूबर। मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में शन‍िवार की रात आर्यन खान समेत अन्य लोगों के लिए मुसीबत की रात साबित हुई है। श‍िप में चल रही ड्रग्स पार्टी में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की और ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया है। आर्यन समेत पकड़े गए 9 आरोप‍ियों को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ चल रही है। जिन लोगों को एनसीबी ने पकड़ा है उनमें से कइयों के पास से ड्रग्स बरामद हुई है। NCB का कहना है इस मामले में अभी कई और संदिग्‍ध हैं जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं इस मामले में अब ये बात भी सामने आ गई है कि पार्टी की रात क्रूज पर कौन-कौन मौजूद था। किसके पास से कितना ड्रग्स मिला और साथ ही कौन क्या करता है और कहां से है।

आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत और गोमित चोपड़ा ये सभी पैंट की सिलाई के अंदर, लेडीज पर्स के हैंडल, अंडरवेअर के सिलाई वाले हिस्से, कॉलर की सिलाई और जूतों में ड्रग्स छिपाकर पार्टी में लाए थे।

इस ड्रग्स पार्टी में शामिल नूपुर सार‍िका काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि वह ड्रग्स को सबसे अलग तरीके यानी सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुँची थीं। यही कारण है कि वह पिछले ​दो तीन दिनों से सोशल मीडिया पर काफी सर्च की जा रही हैं। आइए आपको बताते हैं इन सभी आरोपितों के बारे में जो ड्रग्स पार्टी में शामिल हुए थे।
सैनेटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर चर्चा में आईं नूपुर सारिका दिल्ली के प्राइमरी स्कूल की टीचर है। आरोपित मोहक ने मुंबई के एक लोकल व्यक्ति से ड्रग्स लेकर नूपुर को दिया था। पुछताछ में खुलासा हुआ कि उसने ही नुपुर से कहा था कि वह सैनिटरी पैड में ड्रग्स छिपाए, ताकि वो पार्टी में उससे ड्रग्स ले सकें। रेड के दौरान NCB ने इसके पास से ड्रग्स बरामद किया था। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में नूपुर को मॉडल बताया जा रहा है।

Comments are closed.