समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर,  16 जुलाई: ओडिशा के बालासोर में बीएड छात्रा की आत्मदाह के बाद मौत के मामले ने राज्य में सियासी तापमान बढ़ा दिया है। इस घटना के विरोध में बीजू जनता दल (BJD) ने बुधवार को भुवनेश्वर में विधानसभा के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की।
पुलिस से भिड़ंत, वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल
जैसे ही बीजेडी कार्यकर्ताओं का हुजूम विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन भीड़ उग्र हो गई और बैरिकेड्स पर चढ़ने लगी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी डटे रहे और ‘सरकार जवाब दो’ के नारे लगाते रहे।
बीजेडी ने ठहराया सिस्टम को जिम्मेदार
बीजेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक छात्रा की मौत नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की नाकामी है। उनका आरोप है कि अगर प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन ने समय पर कार्रवाई की होती तो आज एक परिवार उजड़ने से बच जाता। प्रदर्शन में शामिल एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि ओडिशा के कॉलेजों में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और यह घटना इसी की सबसे बड़ी मिसाल है।
यौन उत्पीड़न के बाद आत्मदाह
पूरा मामला बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज का है, जहां बीएड सेकेंड ईयर की छात्रा ने कॉलेज के विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। छात्रा ने कई बार प्रबंधन को शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार हताश होकर उसने कॉलेज परिसर में ही खुद को आग लगा ली। 95% झुलसी छात्रा को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हाईवे जाम, बालासोर बंद का ऐलान
इस घटना के विरोध में बालासोर में बंद बुलाया गया। कोलकाता-चेन्नई हाईवे पर जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे रहे। स्थानीय लोग भी इस घटना से आक्रोशित हैं और कॉलेज प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 
			 
						
Comments are closed.