समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 22 मई। ओडिशा मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया जा रहा है। मंत्रिमंडल में कुछ नए मंत्री शामिल किए जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह भुवनेश्वर में लोकसेवा भवन में आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल गणेशी लाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सूत्रों ने बताया है कि भजननगर के विधायक बिक्रम केसरी अरूखा, राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक और बांग्रीपोसी के विधायक सूदम मरांडी को नवीन पटनायक सरकार में मंत्री के रूप में शामिल किए जाने की संभावना है। बिक्रम केसरी अरूखा ने पिछले हफ्ते ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। पिछले हफ्ते स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास तथा श्रम मंत्री श्रीकांत साहू ने इस्तीफा दे दिया था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण नबा किशोर दास की एक पुलिसकर्मी ने जनवरी में हत्या कर दी थीओडिशा मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 22 मंत्री हो सकते हैं। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होंगे।
Comments are closed.