ओडिशा रेल हादसा षड्यंत्र’- 270 पूर्व नौकरशाहों, जजों और सेना के पूर्व अधिकारियों ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर,10 जून।ओडिशा में 2 जून को हुए ट्रेन हादसे को लेकर देश भर के 270 पूर्व नौकरशाहों, जजों और सेना के पूर्व अधिकारियों ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर हादसे में षड्यंत्र की आशंका जताई है. पत्र में90 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में भी रेलवे ट्रैक पर देशविरोधी ताकतों की छेड़छाड़ से हुए हादसों का हवाला दिया गया है.
पत्र में इन सभी लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास अवैध अतिक्रमण सहित रेलवे ट्रैक के किनारे अवैध कब्जा करने वालों को हटाने की मांग की है. पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह और पूर्व डीजीपी एसपी वेद्या ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में सैबोटेज से लेकर हर पहलू पर जांच करने की सलाह दी है.
जानबूझकर की गई तोड़ फोड़ से हो सकता है हादसा- पत्र
प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखने वाले अधिकतर आईएएस आईपीएस अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए फोर्सेज के प्रॉपर डेप्लॉयमेंट की वकालत की है. साथ ही यह भी कहा है कि सीबीआई की जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. पत्र में कहा गया है कि हादसे का कारण जानबूझकर की गई तोड़ फोड़ और टेरर भी हो सकता है.
बता दें कि हादसे के बाद से लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि यह घटना रेलवे की लापरवाही से हुई है या फिर किसी बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है. मामले की पूरी तहकीकात करने के लिए पहले कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी ने जांच के आदेश दिए और उसके तुरंत बाद सीबीआई से इसकी जांच कराने का फैसला किया गया.
Comments are closed.