बीसीसीआई की नई टीम का आधिकारिक ऐलान, रोजर बिन्नी बने अध्यक्ष

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने 36वें अध्यक्ष के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. 1983 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले रोजर बिन्नी अब सौरव गांगुली की जगह नए अध्यक्ष हैं. मंगलवार को मुंबई में हुई सालाना आम बैठक (AGM) में बिन्नी को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. बिन्नी बोर्ड में सौरव गांगुली की जगह लेंगे, गांगुली ने तीन साल का अपना कार्यकाल हाल ही में खत्म किया है. इसके अलावा अपने पिछले कार्यकाल में ट्रेजरार रहे अरुण धूमल को आईपीएल कमिश्नर के रूप में चुना गया है. वह बृजेश पटेल की जगह लेंगे.

सौरव गांगुली अब एक बार फिर बंगाल क्रिकेट असोसिएशन में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. बिन्नी के अलावा बोर्ड के जो दूसरे अधिकारी हैं उनके नाम इस प्रकार हैं- जय शाह एक बार फिर सचिव पद पर बरकरार हैं. आशीष शेलार नए ट्रेजरर हैं, राजीप शुकला (उपाध्यक्ष) और देवाजीत सेकिया (सह-सचिव) बने हैं.
बीसीसीआई में सौरव गांगुली की अध्यक्षता में ट्रेजरार का पद संभालने वाले अरुण धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे, जो अगले महीने 70 साल के हो रहे बृजेश पटेल की जगह लेंगे.

इस मीटिंग में बीसीसीआई की ओर से आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा इस पर चर्चा होनी थी, लेकिन हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बताया कि फिलहाल इस पर चर्चा नहीं हुई है और बोर्ड बाद में इस मुद्दे पर चर्चा करेगा.

Comments are closed.