ओम प्रकाश राजभर को मिली ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा, बेटे अरुण राजभर ने की पुष्टि

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 22जुलाई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस ओमप्रकाश राजभर को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा देगी. सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, राजभर की सुरक्षा में अब 16 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग के संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि गाजीपुर जिले के जहूराबाद क्षेत्र के विधायक और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने इस मामले में एडीजी से औपचारिकता पूरी करने की अपेक्षा की है.

राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन में हाल के राज्य विधानसभा चुनाव में राजभर की पार्टी ने छह सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन चुनाव बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव से राजभर की दूरी बढ़ती गई. अभी हाल में ही उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव से उनको तलाक मिलने का इंतजार है. राष्ट्रपति के चुनाव में राजभर ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बजाय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया. 2017 के विधानसभा चुनाव में राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित पहली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी. बाद में राजभर ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था.

बता दें कि ‘वाई श्रेणी’ सुरक्षा में 16 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षा गार्ड) भी होते हैं. शासन द्वारा व्यक्ति की सुरक्षा का आकलन करने के बाद उन्हें उसी आधार पर सुरक्षा मुहैया कराई जाती है.

Comments are closed.