सपा छोड़ फिर बीजेपी का दामन थामेंगे ओम प्रकाश राजभर!

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 19 मार्च। यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद एक बार फिर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  चर्चा में है। होली पर सुहेलदेव पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर  ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह  से मुलाकात की। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर फिर से बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन सुहेलदेव पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा  ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

पार्टी प्रवक्ता ने ट्वीट कर साफ की स्थिति

दरअसल, बीजेपी से हाथ मिलाने की खबरों को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने खारिज कर दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी, है और रहेगी!’

अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से मिले थे राजभर

सूत्रों के मुताबिक होली पर ओम प्रकाश राजभर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात चली। इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के दो अन्य नेता, यूपी के बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। इसके बाद उनके बीजेपी गठबंधन में वापसी की खबरें आने लगी।

पूर्वांचल में राजभर का है काफी प्रभाव

जानकारों का कहना कि पूर्वांचल क्षेत्र में लोकसभा की करीब 26 सीटें ऐसी हैं, जहां राजभर समाज का प्रभाव है। वहीं, 14 लोकसभा सीटें तो ऐसी हैं जहां पर राजभर समाज का वोट नतीजों पर निर्णायक रहता है। ऐसे में यह भाजपा के लिए 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अहम हैं। इसलिए बीजेपी के शीर्ष नेता बीते कुछ दिनों के भीतर दो बार ओपी राजभर से मुलाकात कर चुके हैं।

2017 के चुनाव में बीजेपी के साथ थे राजभर

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में राजभर की पार्टी ने बीजेपी गठबंधन के साथ मिलकर विधान सभा चुनाव लड़ा था। हालांकि बीच में ही राजभर का बीजेपी से मन भर गया और उन्होंने एनडीए गठबंधन छोड़ दिया। इस साल हुए यूपी विधान सभा चुनाव में राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। राजभर की पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है।

Comments are closed.