ओमीक्रॉन : गूगल ने लिया बड़ा फैसला, रिटर्न-टू-ऑफिस का प्लान फिलहाल टला

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 04 दिसंबर। पिछले कुछ समय से कोविड -19 महामारी का प्रभाव कम होता नजर आ रहा था और लोग इससे बचाव के लिए वैक्सीन भी लगवा रहे हैं. लेकिन इस बीच कोविड -19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने दस्तक दे दी है और बेहद खतरनाक माना जा रहा है. कोविड -19 की वजह से कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी थी और इसमें टेक दिग्गज कंपनी गूगल भी शामिल है. गूगल ने पहली ऐसी कंपनी है जिसने सबसे पहले अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी थी. दुनियाभर में 60 देशों में गूगल के 85 ऑफिस हैं और कंपनी अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ ही बेहतरीन सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है.

कोरोना वायरस के प्रभाव को कम होता देख गूगल ने हाल ही में फैसला लिया था कि जनवरी 2022 में ऑफिस खोल दिए जाएंगे. कंपनी 10 जनवरी 2022 से रिटर्न टू ऑफिस प्लान लेकर आ रही थी. लेकिन अब इस प्लान को कैंसिल कर दिया है और इसकी वजह ओमीक्रॉन वेरिएंट है. ओमीक्रॉन वेरिएंट धीरे—धीरे दुनियाभर में अपने पैर पसार रहा है और इसी को देखते हुए गूगल ने रिटर्न टू ऑफिस प्लान को फिलहाल के लिए टाल दिया है. कंपनी का कहना है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट से वैश्विक स्तर पर खतरा बढ़ा है और ऐसे में कंपनी अभी भी वर्क फ्रॉम होम मोड पर ही काम करेगी.

जबकि इस साल अगस्त में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 10 जनवरी से हाइब्रिड मॉडल में ऑफिस आने के लिए कहा था. साथ ही स्पष्ट किया था प्रत्येक कर्मचारी को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस में आकर काम करना होगा. इसके बाद धीरे-धीरे कंपनी वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी को खत्म करेगी. लेकिन अब ओमीक्रॉन वेरिएंट की वजह से इसे फिर से टाल दिया गया है और फिलहाल कंपनी इस प्लान पर अमल नहीं करेगी.

Comments are closed.