राजधानी दिल्ली में ओमिक्रान का कहर, एक साथ मिले 10 नए मामले

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17दिसंबर। राजधानी दिल्ली में कोरोना की तरह ही ओमिक्रान ने भी तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना का बिल्कुल नए वेरिएंट ओमीक्रोन बेहद संक्रामक है। जानकारों के अनुसार इस वेरिएंट के मरीजों की संख्या सिर्फ दो दिन में ही दोगुनी हो जा रही है। ऐसा ही कुछ दिल्ली में देखने को मिल रहा है. यहां 10 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंदर जैन ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि कल यानी गुरुवार 16 दिसंबर को ही स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि राज्य में 10 ओमीक्रोन पॉजिटिव मरीज हैं, जिनमें से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है और बाकी 9 का दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अगले ही दिन 10 नए मामले सामने आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वेरिएंट कितना ज्यादा संक्रामक है।

Comments are closed.