दिल्ली में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, कुल केस में रिकॉर्ड 46% नए वेरिएंट के मरीज मिले

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19   के बढ़ते मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 के 923 नए मामलों की पुष्टि हुई हैं, जिससे संक्रमण फैलने की दर बढ़कर 1.29 फीसदी पर जा पहुंची है. राजधानी के लिए इससे बड़ी चिंता कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन   का तेजी से फैलना है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में चौंकाने वाली जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कुल मामलों में 46 फीसदी केस सिर्फ ओमिक्रॉन के हैं. जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट सामने आने के बाद ये जानकारी मिली है.

Comments are closed.