22 फरवरी को नोआपाड़ा-दक्षिणेश्वर में भी शुरू होगी मेट्रो सेवा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 20फरवरी।
कोलकाता मेट्रो के इतिहास में दूसरा मौका है, जब देश के प्रधानमंत्री मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की पहली मेट्रो ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया था। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को नोआपाड़ा-दक्षिणेश्वर मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद आगामी 23 फरवरी से आम लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। कामकाजी दिनों में दक्षिणेश्वर से न्यू गड़िया तक ऑफिस टाइम के दौरान मेट्रो 6 मिनट के अंतराल पर चलेगी। इस रूट पर आखिरी मेट्रो रात 9.30 बजे मिलेगी। किलोमीटर बढ़ने पर भी अधिकतम किराया 25 रुपये है। पहले न्यू गड़िया से नोआपाड़ा तक मेट्रो चलती थी अब इसका दक्षिणेश्वर तक हो जाएगा।

नोआपाड़ा के बाद दो स्टेशन हैं। बराहनगर और अंतिम स्टेशन दक्षिणेश्वर है। नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक 4 किमी मेट्रो के विस्तारित खंड पर काम पहले ही पूरा हो चुका था। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने 5 फरवरी को इस क्षेत्र का दौरा किया था। रेलवे सुरक्षा आयुक्त से मेट्रो सेवा शुरू करने की मंजूरी के लिए आवेदन किया गया था। इसके बाद सशर्त मंजूरी दी गई है। हालांकि, कोलकाता मेट्रो रेल सूत्रों के अनुसा, मंजूरी में दी गई शर्तों से कोई समस्या नहीं होगी। चूंकि जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव घोषित होना है और चुनाव की घोषणा के बाद विकास परियोजनाएं शुरू नहीं की जा सकती हैं। मेट्रो प्राधिकरण पहले ही नोआपाड़ा-दक्षिणेश्वर मेट्रो शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी धी। इस मार्ग पर मेट्रो के शुभारंभ के साथ ही अब कालीघाट और दक्षिणेश्वर कवर हो जाएगा।

बंगाल में चुनाव का एलान 22 फरवरी के बाद हो सकता है। क्योंकि, 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। जिसमें वह कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद ही चुनाव तिथि की घोषणा होने की बात कही जा रही है। बंगाल में वैसे भी विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होते रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली है। इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एक के बाद योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रही हैं। क्योंकि चुनाव तिथि घोषित होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगा।

Comments are closed.