समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15जनवरी। यूपी के सी गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्राति के पावन पर्व पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ की पूजा-अर्चना के बाद खिचड़ी चढ़ाई। परम्परागत रूप से नेपाल नरेश की पहली खिचड़ी चढ़ाने की सदियों से चली आ रही परम्परा के निर्वहन के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
इसके बाद श्रद्धालु जयकारे के साथ बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आने लगे। मुख्य द्वार से लेकर मुख्य मंदिर तक श्रद्धालुओं द्वारा बाबा गोरखनाथ के जयकारे से गुंजायमान हो गया। हालांकि इस बीच कोरोना के खतरे को देखते हुए भीड़ को संयमित और नियंत्रित कर पाना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को भी मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए जिम्मेदारी दी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म मुहुर्त में सुबह 4 बजे नाथ पीठ की परंपरा के अनुरूप पीठाधीश्वर की भूमिका में नाथजी की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने खिचड़ी चढ़ाई। गोरखनाथ बाबा को कच्ची खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। देश-दुनिया से श्रद्धालु लाखों की संख्या में यहां पर खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं। 15 जनवरी से एक माह का मेला भी लगता है। इस अवसर पर गोरक्षपीठ के महंत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.