सावन के पहले सोमवार पर सोना-चांदी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 जुलाई: सावन के पहले सोमवार की सुबह निवेशकों और सर्राफा कारोबारियों के लिए नई उम्मीद लेकर आई। लगातार बढ़ते वैश्विक तनाव और सुरक्षित निवेश के चलते आज सोने की कीमतों में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट सोना अब ₹97,511 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। ये कीमत बीते हफ्ते के मुकाबले कहीं ज्यादा है और यह साफ संकेत है कि बाजार में पीली धातु की मांग फिर से ऊंचाई छू रही है।

विभिन्न कैरेट की कीमतें

सोने के अन्य कैरेट की बात करें तो आज 23 कैरेट सोना ₹97,121 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट शुद्धता का सोना ₹89,320 पर बिक रहा है, वहीं 18 कैरेट सोने का दाम ₹73,133 तक पहुंच गया है। 14 कैरेट की बात करें तो इसकी कीमत ₹57,044 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। यह सभी दरें टैक्स और मेकिंग चार्ज के बिना हैं, इसलिए ज्वैलरी शॉप पर फाइनल रेट इससे थोड़ा ज्यादा हो सकता है

चांदी ने रचा नया इतिहास

अगर चांदी की बात करें तो इसने भी रिकॉर्ड बना दिया है। 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत ₹1,10,290 प्रति किलो तक जा पहुंची है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के दाम ₹1,14,000 प्रति किलो के पार निकल चुके हैं। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में चांदी की मजबूत मांग ने इसकी कीमतों को ऊंचाई पर पहुंचाया है। इंडस्ट्रियल डिमांड के साथ-साथ निवेशकों की रुचि भी इस तेजी की एक बड़ी वजह बनी हुई है

पिछले हफ्ते भी रहा तेजी का असर

गौरतलब है कि 11 जुलाई, शुक्रवार को भी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में ₹700 प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई थी, जिससे कीमत ₹99,370 तक पहुंच गई थी। चांदी में भी ₹1,500 की तेजी आई थी और यह ₹1,05,500 प्रति किलो पर बंद हुई थी। इसी तेजी का असर अब नए हफ्ते में भी देखने को मिल रहा है

वायदा बाजार में भी उत्साह

वायदा कारोबार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना ₹540 की तेजी के साथ ₹97,231 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें कुल 12,125 लॉट का कारोबार हुआ। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी भी ₹1,762 की छलांग लगाकर ₹1,10,885 प्रति किलो पर पहुंच गई है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.