रविवार को 28 विपक्षी पार्टियों के नेता दिल्ली के रामलीला मैदान में होंगे एक मंच पर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मार्च। सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को इंडिया गठबंधन और देशभर के 28 अलग-अलग विपक्षी दल रामलीला मैदान में एक स्टेज पर आएंगे. आपको बता दें कि इस रैली के लिए चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने भी कुछ शर्तों के साथ अनुमति दे दी है.

ये रैली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के ऊपर ईडी की कार्रवाई को लेकर है. इसके साथ ही देश के दो मुख्यमंत्रियों हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, कांग्रेस के खाते फ्रीज करने के विरोध में इस रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए AAP ने देशभर में सभी विपक्षी दलों को न्योता भेजा है. इस रैली को लेकर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि यह रैली झूठ की लड़ाई में सच का आईना बनेगी.

‘कल की रैली को लोकतंत्र के दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए,’ – कांग्रेस नेता जयराम रामेश
कल दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत ब्लॉक की रैली पर, कांग्रेस नेता जयराम रामेश ने कहा, ‘इस रैली को आयोजित किए गए हैं 4-5 मुद्दे हैं. यहां हैं केजरीवाल जी, हमें हेमंत सोरेन और कई और लोग भी याद रखना चाहिए जिन पर हमला हुआ है. कल की रैली को लोकतंत्र के दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए, न कि किसी एक पार्टी की रैली के रूप में. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कल की रैली में मौजूद होंगे.

भारत ब्लॉक की रैली को लेकर क्या बोले AAP मंत्री गोपाल राय?
31 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘महा रैली’ की तैयारियों पर, AAP मंत्री गोपाल राय कहते हैं, ‘भारत गठबंधन के नेता कल सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में ‘महा रैली’ में शामिल होंगे. पूरे भारत से विपक्ष के नेता एजेंसियों के निशाने पर हैं. कल की रैली में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खर्गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र से, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश से, तेजस्वी यादव बिहार से, देरेक ओ’ब्रायन पश्चिम बंगाल से, डीएमके सांसद, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन एक साथ आएंगे, फरूख अब्दुल्ला आएंगे और वाम दलों के नेता भी शामिल होंगे.’

रामलीला मैदान में कल होने वाली रैली पर पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह ने कहा, ‘ये एक ऐतिहासिक रैली होगी. इसका मकसद होगा तानाशाही हटाओ, देश बचाओ.

‘इंडिया गठबंधन के पास न तो कोई नेता है, न ही नीतियां’ – बोले यूपी के उप मुख्यमंत्री के.पी. मौर्या
‘कल दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत ब्लॉक की रैली पर, यूपी के उप मुख्यमंत्री के.पी. मौर्या ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन के पास न तो कोई नेता है, न ही नीतियां. देश के लोगों ने पहले ही अपना निर्णय ले लिया है और वे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं.’

Comments are closed.