भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार नें दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य जाँच व फिट-5 कार्यक्रम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अप्रैल। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे पखवाड़े “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “स्पेशल ओलंपिक्स भारत” द्वारा 5 अप्रैल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडीकैप्ड “अनन्थ” में एवम 7 अप्रैल को आँचल स्पेशल स्कूल, चाणक्यपुरी में दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य जाँच व फिट-5 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जे.पी.नड्डा जी की धर्मपत्नी आदरणीय श्रीमती मल्लिका नड्डा जी के सानिध्य में हुआ।
कार्यक्रम का संयोजन आर.के.पुरम से पूर्व विधायक आदरणीय श्री अनिल शर्मा जी ने किया।

5 अप्रैल को मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री आदरणीय श्रीमती प्रतिमा भौमिक जी (साँसद, त्रिपुरा पश्चिम) और दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा साँसद आदरणीय श्री रमेश बिधूड़ी जी उपस्थित रहे।

7 अप्रैल को मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री, नई दिल्ली लोकसभा की लोकप्रिय साँसद आदरणीय श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी, भाजपा के जुझारू प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी जी, विकास फाउंडेशन की डायरेक्टर, समाजसेवी व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री आदरणीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी की धर्म पत्नी आदरणीय श्रीमती मृदुला प्रधान जी, भारत होटल्स लिमिटेड की चेयरपर्सन व मैनेजिंग डायरेक्टर आदरणीय श्रीमती ज्योत्सना सूरी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जे.पी.नड्डा जी के सुपुत्र आदरणीय श्री हरीश नड्डा जी, प्रख्यात समाजसेवी आदरणीय श्रीमती अनु सूद जी आदि कई गणमान्य अतिथिगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारों बच्चों के लिए मैजिकल शो और डांस शो का भी प्रबंध था जिसे बच्चों ने बहुत पसंद किया।
प्रातः कालीन नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम की चाय व स्नैक्स का इंतजाम “द ललित होटल” द्वारा किया गया।

Comments are closed.