जिला प्रशासन की पहल पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम ने रा0उ0मा0वि0 ठकरासाधार कालसी में स्थापित की हवा से पानी बनाने की मशीन
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 8 अप्रैल।
स्कूली छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा रा0उ0मा0वि0 ठकरासाधार कालसी में इण्डोकॉर्पस इन्टरप्राईजेज इण्डिया प्राइवेट लि0 के माध्यम से हवा से पानी बनाने की मशीन स्थापित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में रा0उ0मा0 विद्यालय के प्राधानाचार्य विनोद कुमार पाल ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु हवा से पानी बनाने की मशीन स्थापित कर दी गई। जिसका उद्घाटन आज विद्यालय परिसर में किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत् कक्षा 6 से कक्षा 10 के 97 छात्र/छात्राओं को इण्डोकॉर्पस इण्टरप्राईजेज इण्डिया प्राईवेट लि0 की हवा से पानी बनाने वाली मशीन का लाभ मुहैया हो गया है, जिस हेतु स्कूल प्रबन्धन द्वारा जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा दानू सहित विद्यालय के छात्र/छात्रा व अध्यापकगण उपस्थित रहे।
Comments are closed.