बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कांग्रेस का भाजपा पर हमला, अजय राय ने लगाया जंगलराज का आरोप

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी,13 अक्टूबर। बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एनसीपी नेता की हत्या पर दुख जताते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा राज में जंगलराज चरम पर है। बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान हासिल किया था, की हत्या बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। वह इस समय अजित पवार गुट की एनसीपी में थे, और उनकी ही सरकार में इस प्रकार की घटना होना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।”

अजय राय ने आगे कहा, “भाजपा सरकार में अपराध बेकाबू हो चुका है। उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक, बड़े नेताओं की हत्या हो रही है। भाजपा के शासन में जंगलराज चल रहा है और इसे खत्म करने के लिए जनता को कांग्रेस और उसके गठबंधन को समर्थन देकर भाजपा को सत्ता से हटाना होगा।”

इस हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी शिव कुमार की तलाश जारी है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को घटना से पहले ही हथियार और पैसे पहुंचा दिए गए थे। पुलिस की पूछताछ जारी है, और जल्द ही तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.