समग्र समाचार सेवा
कानपुर,15नवंबर।
उत्तर प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन कोई ना कोई बच्ची, युवती या महिला के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। ताजा मामला कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां 6 वर्ष की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई।
घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव निवासी करन संखवार की 6 वर्ष की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारा बच्ची के दोनों फेफड़े निकालकर ले गया। बच्ची का शव नग्न अवस्था में रविवार सुबह गांव के पास मिला। यह खौफनाक वारदात शनिवार को दिवाली के दिन हुई। बताया जा रहा है कि तांत्रिक द्वारा मासूम बच्ची की हत्या की गई है।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आरोपी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर गांव वालों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
परिजनों का आरोप है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में बच्ची की हत्या की गई है। मासूम के शरीर के कई अंदरूनी अंग गायब हैं। जानकारी के मुताबिक बच्ची पटाखा लेने के लिए निकली थी। लेकिन काफी देर बाद भी घर न आने पर जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो काली मंदिर के पास झाड़ियों में उसका शव मिला। हत्या के बाद से से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि बच्ची को किसी जानवर ने अपना निवाला बनाया हो। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.