हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सीएम योगी ने किया ऐलान, कोरोना के कारण दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के देंगे आर्थिक मदद
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ 30मई। आज पत्रकारिता दिवस पर वैश्विक महामारी कोरोना के दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को सीएम योगी ने आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। सीएम योगी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोरोना के शिकार दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सीएम योगी के सचिव मृत्युंजय कुमार ने ट्विट कर दी।
बता दें कि कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे और कईयों का निधन हो गया। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम योगी ने कोरोना के शिकार दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए 10 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) May 30, 2021
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की देखभाल का जिम्मेदारी लेते हुए बाल सेवा योजना शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत सरकार ऐसे सभी बच्चों की देखभाल का जिम्मा उठाएगी। ऐसे बच्चों के वयस्क होने तक उनके अभिभावक को प्रतिमाह चार हजार रुपये दिए जाएंगे।
Comments are closed.