एक बार फिर चीन ने अमेरिका को फिर दी चेतावनी, कहा- हमें कम आंकना आग से खेलना है

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अगस्त। एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान ने चीन के हमले के खिलाफ रक्षा का अनुकरण करते हुए लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल शुरू की. बता दें कि चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि चीन और अमेरिका के रिश्ते वन चाइना पॉलिसी पर आधारित हैं. जब ये आधार टूटेगा तो पृथ्वी कांप जाएगी और पहाड़ हिलने लगेंगे. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, चीन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए डटकर सामना करेगा.
नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन पिछले कई दिनों से ताइवान की सीमा से लगे इलाकों में युद्धाभ्यास कर रहा है. युद्धाभ्यास के चौथे दिन चीनी सेना ने एक फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और इस अभ्यास में चीनी सेना के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया.

चीनी सरकार ने अपने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में लिखा, पिछले कुछ दिनों से अमेरिका और उसके कुछ सहयोगी देशों ने अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के गंभीर परिणामों पर श्वेत और अश्वेतों को गुमराह किया है. इन देशों ने चीन पर सैन्य अभ्यास और प्रशिक्षण गतिविधियों को गलत फैसलों से जोखिम बढ़ाने का आरोप लगाया है और साथ ही चीन के जवाबी कदमों को गैर-जिम्मेदार कदम बताया है.

चीनी सरकार के मुखपत्र के मुताबिक, चीन ने अमेरिका को बार-बार चेतावनी दी है. इतना ही नहीं जानबूझकर चीन को नजरअंदाज भी कर दिया. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, अब वे (अमेरिका) चीन के बारे में दुर्भावनापूर्ण रूप से शिकायत करके जनता की राय में हेरफेर कर रहे हैं. क्या यह कदम चीन के दृढ़ संकल्प और इच्छा को कम आंकने जैसा नहीं है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिकी पक्ष को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन किया जाएगा और सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता बनी रहेगी. इसपर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जवाब दिया कि अमेरिकी पक्ष लंबे वक्त से ऐसे बयान दे रहा है, जबकि अमेरिका ने खुद कई मामलों में इसके विपरीत काम किया है.

Comments are closed.