समग्र समाचार सेवा
मुंबई,24दिसंबर।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद के लिये आगे आये हैं।
वे लगातार लॉकडाउन से लेकर अब तक लोंगो की मदद के लिए आगे आ रहे है। वे हर संभव तरीके से लोगों की मदद करते हैं। हाल में सोनू एक 17 साल की ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आए हैं।
एक ट्विटर यूजर ने करनाल की इस बच्ची की रिपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई थी। इस ट्वीट में लिखा गया था कि यदि इस बच्ची का तुरंत इलाज न किया गया तो बहुत देर हो जाएगी। इसके जवाब सोनू सूद ने लिखा, ‘देर कैसे हो जाएगी, आज इनकी सर्जरी हो जाएगी।’ सोनू सूद ने अपने इस ट्वीट के साथ अपनी समाजसेवी संस्था के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया है।
Comments are closed.