एक बार फिर कम हुए कोरोना के दैनिक मामलें, पिछले 24 घंटे में मिले 30,549 नए कोरोना संक्रमित तो 422 लोगों की हुई मौत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 अगस्त। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में एक बार फिर संक्रमण के मामलों व मृतकों की संख्या में कमी आ गई है. केरल में आए दिन 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन देखने को मिल रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है।
नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 30,549 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 422 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसी दौरान 38,887 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. अबतक 3,08,96,354 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 4,04,958 एक्टिव मामले हैं और अबतक कोरोना संक्रमण से 4,25,195 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हुए व हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार व एक्सपर्ट्स द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है. संभावना जताई गई है कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो बच्चों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी।
Comments are closed.