एक बार फिर फोन पर यूजर्स को मिला इमरजेंसी अलर्ट, जानिए क्यों भेजा गया है मैसेज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अक्टूबर। बीते कई समय से अचानक आपका फोन बजता है और आप देखते हैं कि एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आया है. इस अलर्ट ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है, लेकिन आपको टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. इस तरह का नोटिफिकेशन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की तरफ से भेजा जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं ये क्यों भेजा जा रहा है.

दरअसल, मंगलवार को अचानक लोगों के मोबाइल फोन पर इमरजेंसी अलर्ट आए. एक साथ सबका फोन बज गया. देखा तो इमरजेंसी अलर्ट था. दूरसंचार विभाग की तरफ से “test alert” भेजा जा रहा है. ये टेस्टिंंग, किसी भी एमर्जेंसी कम्युनिकेशन के लिए की गई है. इससे पहले भी ऐसे मैसेज लोगों को मिल चुके हैं.

क्यों भेजे जा रहे इमरजेंसी अलर्ट
सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम के लिए हर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ सरकार कोलेबोरेशन कर रही है. देश के अलग-अलग हिस्से में ये एमर्जेंसी अलर्ट भेजे जा रहे हैं. यह मैसेज आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सभी एंड्रॉइड फोन पर आया था. Cell Broadcasting System ने कहा कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ट्रांसमिशन सिस्टम की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है.

सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है. भारत में मोबाइल यूजर्स को इससे पहले 20 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर को इसी तरह का परीक्षण अलर्ट भेजा गया था.

Comments are closed.