श्रीनगर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी

समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 30दिसंबर।
मध्य कश्मीर के जिला श्रीनगर के होकारसर इलाके में रात से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा जा चुका है। दूसरे आतंकवादी अभी भी मकान में छिपा हुआ है और वह रूक-रूककर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहा है। सुरक्षाबलों ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उसने आत्मसमर्पण किए बिना गोलीबारी जारी रखा है।

बता दें कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। आतंकवादी के बचकर निकलने की कोई संभावना नहीं है। होकारसर में जारी यह मुठभेड़ गत मंगलवार शाम से जारी है। अंधेरा हो जाने की वजह से सुरक्षाबलों ने इसे निलंबित कर दिया था। सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने एक बार फिर दोनों आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब वे नहीं माने तो सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी में एक आतंकी को ढेर कर दिया। ये आतंकवादी मकान में छिपे हुए हैं और दोनों स्थानीय बताए जाते हैं।

Comments are closed.