2410 रुपये क्विंटल की दर से की जाएगी प्याज की खरीद,प्याज उत्पादकों को मिलेगी राहत: केंद्र सरकार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अगस्त। प्याज की बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में पहला कदम यह था कि कि सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 प्रतिशत की ड्यूटी लगाने का फैसला किया. इसको लेकर प्याज व्यापारियों से लेकर किसानों ने विरोध किया था. किसानों और व्यापारियों के विरोध के देखते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विट करके जानकारी दी है कि केंद्र सरकार दो लाख टन प्याज खुले बाजार से उठाएगी. नासिक और अहमदनगर मे विशेष खरीद केंद्र शुरु किए जाएंगे. 2410/क्विंटल के रेट से प्याज की खरीद की जाएगी.

केंद्र ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र के प्याज उत्पादकों के हित के लिए नासिक और अहमदनगर में विशेष खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे. यहां 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर प्याज खरीदी जाएगी. यह हमारे राज्य के प्याज उत्पादकों के लिए बड़ी राहत होगी.”

इन दिनों प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रीटेल में प्याज की कीमतें 40-50 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं.

इसके पूर्व टमाटर के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही थी. टमाटर के भाव रीटेल में 250-300 रुपये किलो तक पहुंच गए थे. जिसके बाद सरकार चौकन्नी हो गई है. इसलिए प्याज के दामों में हल्की से तेजी आते ही एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए. जिसका प्याज उत्पादकों और व्यापारियों की तरफ से विरोध किया गया. अब सरकार ने उनके विरोध को खत्म करने के लिए दूसरा उपाय किया है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार किसानों से 2410 रुपये क्विंटल की दर से प्याज की खरीद करेगी. साथ ही नासिक और अहमदनगर में खरीद केंद्र बनाए जाएंगे.

Comments are closed.