समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23 अक्टूबर। महाराष्ट्र की राजनीति में हाल के दिनों में जो सबसे बड़ा भूचाल आया है, वह अजित पवार के कदमों से उत्पन्न हुआ है। महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन) ने राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन अब इस गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह अजित पवार का राजनीतिक सफर और उनका महायुति के भीतर का व्यवहार है। आइए, इन पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं से समझते हैं कि अजित पवार कैसे महायुति की नाव डुबो सकते हैं।
Comments are closed.