कोरोना से लड़ने के लिए एक ही हथियार कारगर है जो है-हमारी एकजुटता- पीएम मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18फरवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि गुरुवार को कोविड प्रबंधन पर पड़ोसी देशों की कार्यशाला को संबोधित किया जिसमें कुल 10 पड़ोसी देश शामिल रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास एक ही हथियार कारगर है जो है-हमारी एकजुटता।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में देशों के बीच सहयोग की भावना मूल्यवान है, यदि 21 वीं सदी एशिया की है तो यह दक्षिण एशिया और हिंद महासागर के देशों की एकजुटता के बिना संभव नहीं हो सकती है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम में 3,231 करोड़ की लागत से बनने वाले ‘महाबाहु ब्रह्मपुत्र’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।इस योजना का लक्ष्य देश से असम की कनेक्टिविटी को आसान करना है. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये मजौली पुल निर्माण का पहला पत्थर रखकर भूमि-पूजन संपन्न किया. ये परियोजना मजौली को जोरहाट से जोड़ने का काम करेगी।

इस पुल की कुल लंबाई 19 किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि यह पुल 2 लेन वाली होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया है. उन्होने कहा कि inland water transport का निर्माण जोजीघोपा में किया जाएगा, जिसमें नेमाटी, बिश्वनाथ घाट और पांडु पर पर्यटक जेटी के निर्माण का कार्य भी शामिल है।

Comments are closed.