समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5नवंबर। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इस महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी बढ़ गई है. लेकिन एमपी इलेक्शन में चुनाव प्रत्याशी और नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर-4 नंबर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. उन्होनें कहा कि ‘मैं वंदे मातरम नहीं बोलने वालों के एरिया में वोट मांगने के लिए नहीं जाती हूं.’
वंदे मातरम बोलने वालों का वोट चाहिए
शनिवार को प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जब पत्रकारों ने मालिनी गौड़ से सवाल पूछा कि भाजपा के कई नेता आपको इस बार टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे तो उन्होनें कहा कि मैंने पार्टी से टिकट नहीं मांगा था. पार्टी ने मेरे पिछले कार्यकालों को देखते हुए मुझे फिर से टिकट दिया है. मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए मालिनी ने कहा, मैंने कभी किसी के काम ने अडंगा नहीं लगाया है. राष्ट्रवाद में मेरी आस्था है, राष्ट्र द्रोहियों से मेरा बैर है, जो वंदे मातरम बोलेगा उसका वोट चाहिए.
इंदौर-4 से तीन बार विधायक रह चुकी मालिनी
बता दें इंदौर में विधानसभा चुनाव के लिए चार नंबर क्षेत्र से भाजपा ने मालिनी गौड़ को प्रत्याशी बनाया है. मालिनी यहा से तीन बार विधायक रह चुकी हैं और विधायक रहते हुए महापौर भी रह चुकी हैं. लगातार भाजपा द्वारा मालिनी को टिकट दिए जाने की वजह से इस बार उनके क्षेत्र के कई भाजपा नेता गुस्सा हो गए. इस पर मालिनी ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी से टिकट की मांग नहीं की. भाजपा ने उन्हें खुद टिकट दिया है.
Comments are closed.