ऑपरेशन अजय’: 286 नागरिक की स्वदेश वापसी, 18 नेपाली भी शामिल, सरकार को कहा- थैंक्यू यू

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत नेपाल के 18 नागरिकों सहित 286 भारतीय नागरिकों को लेकर पांचवीं फ्लाइट मंगलवार (17 अक्टूबर) देर रात नई दिल्ली पहुंची. केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने कहा हम निकासी शुरू करने वाला पहला देश हैं और हम अपने पड़ोसी (नेपाल) देशों से लोगों को भी ला रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा, ‘जहां भी भारतीय फंसे हैं, हमारी प्राथमिकता उन्हें वापस लाना है. हमने ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी को सफलतापूर्वक चलाया है, अब ऑपरेशन अजय के तहत हम लोगों को इज़राइल से वापस ला रहे हैं. यह पांचवीं उड़ान है, और हम पहले ही 1180 लोगों को घर वापस ला चुके हैं.’

सभी नागरिकों ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया। भारतीय नागरिकों के साथ-साथ 18 नेपाल नागरिक भी थे, जिन्हें भारत ने ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत निकाला था. इजराइल से लौटीं नेपाली नागरिक अंबिका ने एएनआई को बताया, ‘इजरायल में स्थिति खतरनाक है. हम डरे हुए थे, विस्फोट हुए थे. हमें वापस लाने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं. कई नेपाली नागरिक अभी भी इजराइल में फंसे हुए हैं.’

Comments are closed.