समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 जून: ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध के बीच भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ के अंतर्गत अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने का अभियान तेज कर दिया है। शनिवार रात ईरान के मशहद शहर से 290 भारतीय नागरिकों को विशेष विमान के ज़रिए दिल्ली लाया गया। यह विमान रात 11:30 बजे राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अब तक ऑपरेशन सिंधु के तहत कुल 1117 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और अभियान अभी भी जारी है।
#WATCH | Delhi | An Indian national evacuated from Iran as part of Operation Sindhu, Parveen says, "I am very happy. I am thankful to PM Modi from the bottom of my heart…Our government helped us to get back here…"
Another Indian national, Indira Kumari, says, "We have… pic.twitter.com/rlyrcScxdw
— ANI (@ANI) June 21, 2025
जियारत पर गए लोग मौत के मुहाने से लौटे
ईरान से लौटे कई नागरिकों ने बताया कि वे धार्मिक यात्रा (जियारत) पर गए थे, लेकिन युद्ध की स्थिति बनते ही हालात खराब हो गए। एक यात्री ने बताया, “हम मिसाइलों की आवाज़ से कांप उठते थे। हर पल लग रहा था कि अब जान जाएगी, लेकिन अब जब भारत की ज़मीन पर हैं, तो सुकून मिला है।”
छात्रों ने साझा की अपनी आपबीती
कश्मीर के रहने वाले एमबीबीएस छात्र नवीद ने कहा, “हमें एक हफ्ते तक हॉस्टल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। हर तरफ डर का माहौल था। भारत सरकार और दूतावास की तत्परता ने हमें सुरक्षित घर पहुंचाया।”
सरकार और दूतावास की भूमिका की सराहना
मोहम्मद अशफाक नामक एक यात्री ने बताया, “29 मई को हम 96 लोग जियारत के लिए ईरान गए थे। हालात बदलते देर नहीं लगी, लेकिन दूतावास ने दिन-रात हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की।”
ईरानी प्रशासन ने भी निभाई सहयोगी भूमिका
एक अन्य यात्री सैयद निहाल हैदर ने बताया, “भारतीय दूतावास के साथ-साथ ईरान की सरकार ने भी हमें सुरक्षित होटल में ठहराया और बाहर निकलने से मना किया। हमें भोजन और जरूरी चीजें मुहैया कराई गईं।”
परिवारजनों की राहत और धन्यवाद
दिल्ली लौटे नागरिकों के परिजनों ने भी राहत की सांस ली। परवीन नाम की एक महिला ने कहा, “सरकार ने हमें न केवल सुरक्षित घर लाया, बल्कि जिस आत्मीयता और कुशलता से मदद की, वह तारीफ के काबिल है।”
Comments are closed.