ऑपरेशन सिंदूर में आतंक का खात्मा NSA डोभाल का खुलासा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 जुलाई: पिछले हफ्ते कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जो जवाब दिया, उसने दुश्मनों को सीधा संदेश दे दिया कि नई दिल्ली अब चुप नहीं बैठेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने सोमवार को IIT मद्रास में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान देकर साफ कर दिया कि भारत ने सीमापार घुसकर आतंक के अड्डों पर सटीक हमला किया — और इस दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं झेलना पड़ा।

‘ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व’

NSA डोभाल ने कहा कि उन्हें इस ऑपरेशन पर गर्व है। IIT मद्रास में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे दिखा दीजिए एक भी तस्वीर जिसमें भारत को नुकसान हुआ हो। ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सटीक था, सभी निशाने आतंकी अड्डे थे और हम उसमें सफल रहे।”

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में सीमापार 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। खास बात यह रही कि इनमें से एक भी ठिकाना सीमा के पास नहीं था। भारत ने साफ संदेश दिया कि आतंकवाद की जड़ जहां भी होगी, वहीं जाकर उसे खत्म किया जाएगा।

स्वदेशी तकनीक ने बढ़ाया आत्मविश्वास

NSA डोभाल ने अपने संबोधन में टेक्नोलॉजी की ताकत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरी तरह स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया। “आज टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर का रिश्ता बहुत अहम हो गया है। हमें गर्व है कि हमने अपनी तकनीक से आतंक के अड्डों को जड़ से खत्म किया,” उन्होंने कहा

‘मीडिया ने फैलाई अफवाहें’

NSA ने मीडिया को भी नसीहत दी। डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर कई झूठी खबरें फैलाई गईं, जिससे जनता को भ्रमित किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत ने न केवल हमला सटीक किया बल्कि दुश्मन को साफ संदेश दिया कि नया भारत चुप नहीं बैठता।

 

Comments are closed.