ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के एयरबेस पर भारत के हमलों की पोल खोलने वाली सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने

समग्र समाचार सेवा,

नई दिल्ली, 28 मई: भारत द्वारा आतंक के गढ़ पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के असर को लेकर अब दुनिया के सामने ठोस सबूत पेश किए जा रहे हैं। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए दुनियाभर के देशों में डेलीगेशन भेजा जा रहा है। इसी क्रम में मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट से ली गई हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरों ने इस ऑपरेशन के प्रभाव को प्रमाणित कर दिया है।

पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस पर तबाही

बुधवार को जारी की गई इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि पाकिस्तान का मुरीद एयरबेस भारत के ऑपरेशन सिंदूर में गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।
तस्वीरों में वायु सेना की एक भूमिगत सुविधा के सिर्फ 30 मीटर पास में एक 3 मीटर चौड़ा गड्ढा साफ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही मानवरहित हवाई वाहन (UAV) हैंगर से सटे एक ढांचे की छत को भी काफी नुकसान हुआ है।

क्या था भारत का लक्ष्य?

जियो-इंटेलिजेंस शोधकर्ता डेमियन साइमन के मुताबिक, यह गड्ढा एक अत्यधिक संरक्षित उप-परिसर के प्रवेश द्वार के पास बना है। यह क्षेत्र दोहरी बाड़, वॉचटावर और सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल से घिरा हुआ है। माना जा रहा है कि यहां कमांड एंड कंट्रोल ऑपरेशन्स या ड्रोन ऑपरेशन यूनिट्स का ठिकाना था। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत का उद्देश्य पाकिस्तान की भूमिगत सैन्य संरचनाओं को निशाना बनाना था।

नूरखान एयरबेस की स्थिति और भी गंभीर

सैटेलाइट तस्वीरों ने यह भी उजागर किया है कि रावलपिंडी स्थित नूरखान एयरबेस, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के प्रमुख लक्ष्यों में शामिल था, पूरी तरह तबाह हो चुका है।
डेमियन साइमन के मुताबिक, पहले यह माना जा रहा था कि वहां केवल कुछ ट्रक और वाहन नष्ट हुए हैं, लेकिन अब तस्वीरें बताती हैं कि एक प्रमुख इमारत परिसर ही जमींदोज हो चुका है

भारत का वैश्विक अभियान

इस बीच भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक राजनयिक आक्रामकता शुरू कर दी है। दुनियाभर में भारतीय डेलीगेशन विभिन्न देशों को यह दिखा रहे हैं कि पाकिस्तान किस तरह आतंकवादी ढांचे को संरक्षण देता है और भारत को किस हद तक जवाब देना पड़ा। इन सैटेलाइट तस्वीरों को अब संयुक्त राष्ट्र, G20 देशों और अन्य सामरिक सहयोगियों को भी सौंपा जा रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की ओर से एक साफ संदेश था— आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और अब, जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे भारत के सटीक, योजनाबद्ध और रणनीतिक हमले की पुष्टि करती हैं।

Comments are closed.