1525 महिलाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, सेना के शौर्य को समर्पित ‘ऑपरेशन सिंदूर शौर्य’ में उमड़ा राष्ट्रप्रेम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 मई: देश की सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने के लिए रविवार को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक भव्य और भावनात्मक तिरंगा यात्रा निकाली गई। ऑपरेशन सिंदूर शौर्य अभिनंदन यात्रा नामक इस आयोजन में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भारतीय सेना के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

करीब तीन किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 1525 से अधिक महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर कदम से कदम मिलाया। देशभक्ति के नारों और गीतों के बीच उत्साह और गर्व का माहौल हर ओर दिखाई दे रहा था। आम नागरिकों द्वारा आयोजित यह यात्रा सेना के उन वीरों को समर्पित थी, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

इस अवसर पर सेना की अधिकारी कमांडर तृप्ति दुबे भी मौजूद रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “हमारी आज़ादी हमें बिना कीमत के नहीं मिली है। इसके पीछे हजारों वीरों का त्याग और बलिदान छिपा है। हमें उन बलिदानों को कभी भूलना नहीं चाहिए।”

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बच्चों ने भी भाग लिया, जिससे माहौल और अधिक जोशपूर्ण बन गया। यह यात्रा न केवल सेना के प्रति सम्मान जताने का माध्यम बनी, बल्कि समाज में देशभक्ति और एकता की भावना को भी मजबूती प्रदान कर गई।

यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि राष्ट्रभक्ति सिर्फ सैनिकों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज का हर वर्ग—विशेषकर महिलाएं—इस भावना को दिल से जी रहे हैं।

Comments are closed.