समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 मई: गृह मंत्री अमित शाह आज केंद्रीय गृह सीमा सुरक्षा बल (BSF) अलंकरण समारोह और रुस्तमजी स्मारक व्याख्यान को संबोधित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला।
पाक की गोली का जवाब गोले से दिया: अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोली का जवाब भारत ने गोले से दिया। उन्होंने कहा, “पिछले कई दशकों से देश पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का सामना कर रहा है। पाकिस्तान ने कई घटनाएं कीं, लेकिन पहले कभी उन्हें उचित जवाब नहीं मिला। 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तभी से हमने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाया।”
सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का हवाला
शाह ने कहा कि उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और पुलवामा हमले के जवाब में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को कठोर संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमने सिर्फ जवाब नहीं दिया, बल्कि आतंक की जड़ों को खत्म किया।”
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता
गृह मंत्री ने बताया कि 8 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया, जिसमें 9 आतंकी अड्डों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत ने सिर्फ आतंकी कैंपों को निशाना बनाया, न कि सेना के अड्डों या एयरबेस को।
लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों पर हमले की कोशिश की गई। जवाब में 9 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस पर सटीक हमला कर अपनी मारक क्षमता का परिचय कराया।
पाकिस्तान का नकाब उतरा
अमित शाह ने कहा, “आज पाकिस्तान पूरी तरह एक्सपोज हो गया है। जिन आतंकियों को मारा गया, उनकी नमाज ए जनाजा में पाक सेना के अफसर कंधा दे रहे थे। अब पाकिस्तान का झूठ पूरी दुनिया के सामने आ चुका है।” उन्होंने ऑपरेशन की सफलता और सेना के संयम की भी सराहना की।
BSF की भूमिका की तारीफ
शाह ने BSF के योगदान को भी रेखांकित किया और कहा, “सीमा सुरक्षा बल ने तकनीकी समाधान अपनाकर भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद देश की सीमाओं को मजबूत किया है। BSF के जवान एक इंच भी पीछे नहीं हटे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया।”
उन्होंने कहा, “सीमा प्रहरी हैं, इसलिए हम चैन की नींद सोते हैं। अगर कुछ होगा, तो दुश्मन देश को होगा, हमारा भारत सुरक्षित रहेगा।”
Addressing the Border Security Force Investiture Ceremony and the Rustamji Memorial Lecture. https://t.co/4JmekFlqPH
— Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2025
गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान से स्पष्ट है कि भारत अब किसी भी आतंकवादी या दुश्मन देश की कार्रवाई का जवाब मजबूती और सटीकता से देने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर इसका ताजा उदाहरण है, जो भारत की सुरक्षा रणनीति और सेना की ताकत का प्रतीक बन गया है।
Comments are closed.