‘ऑपरेशन सिंदूर’ से आतंक के खिलाफ भारत का कड़ा संदेश: जयशंकर

समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन, 3 जुलाई: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वॉशिंगटन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दुनिया को साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन 7 मई को शुरू किया गया और इसका मकसद साफ है कि भारत आतंकवादियों के साथ ही उनके समर्थकों, फंड देने वालों और मददगारों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाएगा।

क्वाड ने दिया समर्थन
जयशंकर ने बताया कि क्वाड देशों ने भी सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की है। क्वाड विदेश मंत्रियों—भारत के एस. जयशंकर, अमेरिका के मार्को रुबियो, ऑस्ट्रेलिया की पेनी वोंग और जापान के ताकेशी इवाया—ने संयुक्त बयान जारी कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया हमले की साजिश रचने वालों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। क्वाड ने संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से इस दिशा में सहयोग बढ़ाने की अपील की है।

पहलगाम हमले का जवाब
विदेश मंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। उन्होंने बताया कि यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने किया था। हमले में 26 लोगों की जान गई थी। सुरक्षा परिषद और क्वाड दोनों ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

दुनिया को बताया भारत का इरादा
जयशंकर ने कहा कि उन्होंने क्वाड समेत अपने वैश्विक समकक्षों को यह साफ कर दिया है कि भारत आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को न्याय के कटघरे तक लाना ही अब प्राथमिकता है और भारत अपने आत्मरक्षा के अधिकार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

Comments are closed.