UP Police परीक्षा निरस्त होने पर भड़का विपक्ष, CBI जांच की मांग की, कहा- ’48 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24फरवरी।उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है. साथ ही छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षा निरस्त करने के फैसले के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी, सरकार अगर नौकरी देना चाहती तो जब पहला पेपर लीक हुआ था तभी सरकार सख्ती से कार्रवाई करती और उसका परिणाम यह होता कि कोई पेपर लीक नहीं होता. नौजवानों के सपनों के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है. सरकार इसमें अपनी गलती मान रही है.’

‘इसकी CBI जांच हो’
वहीं, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ‘जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं सभी में पेपर लीक हुए. क्यों लीक हुए? इसकी जांच कराओ. उनके खिलाफ कार्रवाई करो. हमारी नेता प्रियंका गांधी ने भी कहा कि इसकी CBI जांच हो, कार्रवाई हो. परसों एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली, पहले उसने अपनी डिग्री जलाई और फिर आत्महत्या कर ली. उस बच्चे ने भी परीक्षा दी थी. राहुल गांधी ने इसलिए कहा कि बच्चे आज अवसाद में हैं और इसी कारण नशे की ओर जा रहे हैं.’

‘विश्वास नहीं किया जा सकता’
अपना दल (कमेरावादी) विधायक पल्लवी पटेल ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘यह निर्णय अधूरा है. जिस तरह से यह सरकार हर भर्ती में इस देश की जनता के साथ धोखा करती आ रही है उससे 6 महीने की अवधि पर विश्वास नहीं किया जा सकता. जब सरकार मान रही है कि पेपर लीक हुआ है तो जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से प्रवेश पत्र है उनका अधिकतम 15 दिन या लोकसभा की अधिसूचना लागू होने से पहले दोबारा उनकी परीक्षा करा देनी चाहिए.’

‘कहां है बुलडोजर?’
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘रद्द करना और फिर से दोबारा परीक्षा कराना एक तरफ है. जिम्मेदारी कौन तय करेगा? किसकी जिम्मेदारी है? 48 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया. उनका इतना पैसा बर्बाद हुआ, समय बर्बाद हुआ एक तरह से उनका जीवन बर्बाद किया. उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कहां है बुलडोजर?’

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में उठाए गए (उत्तर प्रदेश) पेपर लीक मुद्दे का असर देखा गया है. परीक्षा रद्द कर दी गई है. सभी को न्याय दिलाने के लिए यात्रा जारी है.’

Comments are closed.