समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 जुलाई।केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मत व्यक्त किया है कि लोकसभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष एकजुट नहीं है। संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के पश्चात् का घटनाक्रम यह दर्शाता है कि विपक्ष की इस मुद्दे पर सहमति नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार 2018 की भांति ही इस अविश्वास प्रस्ताव को विफल करने के बारे में आश्वस्त है। विपक्षी दलों द्वारा मणिपुर का मुद्दा उठाये जाने पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह स्थिति की समीक्षा के लिए तीन दिन मणिपुर में रहे और वह लगातार स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि कल पूर्वोत्तर के सांसद राज्यसभा के सभापति से मिले, वे सदन में मणिपुर मामले पर चर्चा चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2024 में एन.डी.ए. सरकार फिर से सरकार का गठन करेगी और काले वस्त्र पहनकर विरोध करने वाले विपक्ष को चुनाव में मात देगी।
Comments are closed.