17-18 जुलाई को बेंगलुरू में आयोजित होगी विपक्ष की बैठक, कांग्रेस सहित भाग लेंगे 24 दल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जुलाई। कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में बेंगलुरू में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में अब 24 दल शामिल होंगे। 7 जुलाई को सोनिया गांधी सभी दलों के नेताओं के लिए डिनर होस्ट करेंगी।

कांग्रेस ने दिल्ली के CM केजरीवाल को भी बुलाया है। पटना मीटिंग के बाद दिल्ली अध्यादेश मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी के कारण AAP ने दूसरी बैठक में आने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि अगर कांग्रेस दिल्ली अध्यादेश मुद्दे पर समर्थन नहीं करती तो वह विपक्षी एकता से अलग हो जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया गांधी बेंगलुरु वाली मीटिंग में शामिल होंगी। उनके साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी सोनिया के शामिल होने का दावा कर चुके हैं। पटना वाली मीटिंग में केवल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल ही शामिल हुए थे।

इन 8 दलों ने बैठक में भाग लेने की सहमति दी
मीटिंग में आने के लिए ​​​​मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, कोंगु देसा मक्कल काची, विदुथलाई चिरुथिगल काची , रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग , केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) ने हामी भरी है। नई पार्टियों में से KDMK और MDMK 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के सहयोगी हुआ करती थीं।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी चिट्‌ठी लिखकर भेजा न्योता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी टॉप अपोजिशन लीडर्स को अगली बैठक में शामिल होने का न्योता भेजा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक चिट्‌ठी लिखकर नेताओं को बिहार के CM नीतीश कुमार की तरफ से पटना में बुलाई गई 23 जून की बैठक में उनकी भागीदारी के बारे में याद दिलाया है।

Comments are closed.