जिरीबाम मामले में एसपी को हटाने का आदेश, कांग्रेस का सवाल – “क्या दीवार पर लिखी इबारत पढ़ रहे गृह मंत्री?”
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 नवम्बर। मणिपुर के जिरीबाम जिले में हाल ही में हुई हिंसा और कानून-व्यवस्था के बिगड़ने के बाद राज्य सरकार ने एसपी (सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) को हटा दिया है। इस आदेश पर अब राजनीति तेज हो गई है, खासकर कांग्रेस पार्टी ने इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस का कहना है कि क्या मणिपुर के गृह मंत्री “दीवार पर लिखी इबारत” पढ़ रहे हैं?
Comments are closed.