अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर इंदौर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के नेतृत्व में लालबाग परिसर में आयोजित किया गया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 जून।अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज इंदौर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के नेतृत्व में लालबाग परिसर में आयोजित किया गया। ग्वालियर में तीन जगहों राजा मानसिंह महल परिसर दुर्ग ग्वालियर, व्हीआरजी कॉलेज मुरार एवं फिजीकल कॉलेज ग्वालियर पर सुबह 6 बजे से सामुहिक योग का आयोजन हुआ। आगरमालवा जिले में पीताम्बरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर परिसर, के साथ ही जिलेभर में सामूहिक योग कार्यक्रम हुए। खंडवा में सभी औषधालयों, वेलनेस सेंटर, आयुष ग्राम एवं पर्यटन व धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर के नागर घाट पर योग गतिविधियां आयोजित की गई। वहीं नर्मदापुरम और प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पचमढ़ी में योग का आयोजन हुआ। रीवा, डिंडौरी, शाजापुर, नीमच, अशोकनगर, धार, विदिशा, सतना, कटनी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी योग दिवस कार्यक्रम के समाचार मिले हैं। वहीं दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन और मध्यांचल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ थीम पर ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय आयोजन किया गया। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और केन्द्रीय संचार ब्यूरो भोपाल ने मिलकर सामूहिक योग्यभ्यास कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने कठिन योगाआसनों प्रदर्शन भी किया।
Comments are closed.