अहमदाबाद में ‘प्रवासी गुजराती पर्व 2022’ का आयोजन, गुजरात समेत भारत के सभी राज्यों से कई हस्तियां और डेलीगेट्स भी रहे उपस्थित

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 22अक्टूबर। गुजरात के अहमदाबाद में तीन दिवसीय प्रवासी गुजराती पर्व- 2022 का आयोजन किया गया। भारत के नं 1 न्यूज नेटवर्क TV9 और एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका (एआईएएनए), गुजराती उद्यम और गौरव का जश्न मनाने के लिए इस कार्यक्रम की मेजबानी की।

कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका (AIANA), TV-9 नेटवर्क के प्रयास और अदाणी ग्रुप के सहयोग से प्रवासी बिननिवासी गुज़राती (NRG) और प्रवासी बिननिवासी भारतीय गुजराती (NRI) के लिए विशिष्ट कॉनक्लेव अहमदाबाद कलब 07 में किया गया।
प्रवासी गुजराती पर्व का उद्घाटन एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका (AIANA) के अध्यक्ष सुनील नायक ने किया।

श्री सुनील नायक, श्री प्रफुल्ल नायक, श्री वरुण दास और टीम के प्रयास से अद्भुत आयोजन हुआ । विविध वक्ताओ के प्रवचन , परिसंवाद , इंटरव्यू और कल्चरल शो , बीझनेश मीट का सुभग समन्वय प्रशंसनीय रहा।

प्रवासी गुजराती पर्व- 2022 में 20 से ज्यादा देशों और 18 राज्यों के करीब 2,500 गुजराती शिरकत की व सभी राज्यों से विविध क्षेत्र के अग्रणी गुजराती हस्तियां और डेलीगेट्स भी उपस्थित रहे।

कोन्कलेव मे मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल , गुजरात भाजपा अध्यक्ष श्री सी.आर.पाटील , मंत्रीगण, एवम लॉर्ड भिखु पारेख,पू.श्री ब्रहम विहारी स्वामी, पू. कमलेश पटेल ( दाजी ), डॉ. धार्मिका मिस्त्री , जय वसावड़ा , अंकुर वैद्यसवजी वेकरिया, समेत महानुभावोंकी उपस्थिति मे गुजरात की अस्मिता , संस्कृति और गुज़रातीओ की साहसिकता, उद्यमिता और सेवाकीय अभिगम पर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व मे हो रहे राष्ट्रीय विकास का विस्तृत चितार गृहमंत्री श्री अमितभाई शाह ने दिया । सभीने समाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक फ़लक पर योगदान का संकल्प लिया।

Comments are closed.