समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 24 जनवरी। एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता जयपुर में बाल अधिकार रक्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाग्यश्री संस्थापक राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वहां मौजूद लोगों से समारोह में आए मेमहानों का परिचय कराया। भाग्यश्री संस्था राजस्थान में 1460 ड्रॉपआउट बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम करती आ रही है। साथ ही विक्रम श्रीवास्तव संस्थापक इंडिपेंडेंट थॉट ने कार्यक्रम से परिचय करवाया। इस दौरान एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी (आईपीएस) ने लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक पंकज चौधरी (आईपीएस), भाग्यश्री, संस्थापक राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान, विक्रम श्रीवास्तव संस्थापक इंडिपेंडेंट थॉट, आलोक श्रीवास्तव (प्रबंधक इंडियन एक्सप्रेस), स्वप्निल कुलश्रेष्ठ, (संयोजक अनसंग स्टार्स अभियान), एडवोकेट विकास यादव (राजस्थान हाई कोर्ट), पंकज आसोपा (सार्थक बोध अखबार के संपादक), प्रिया सिंह (राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर मिस राजस्थान), डॉ. अक्षिता चौधरी (शिक्षाविद), अंजलि सैनी (सामाजिक कार्यकर्ता), एडवोकेट रामनिवास (राजस्थान हाईकोर्ट), अमित (इंडिपेंडेंट थॉट), गणपति महावर, डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ, यशोधन पाल सिंह, सहायक कमांडेंट, एसडीआरएफ डॉक्टर जीशान अली, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर/प्लाटून कमांडर और अन्य पुरुष व महिला कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Comments are closed.